बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी की बहुचर्चित वेब सीरीज महारानी का जल्द दूसरा सीजन आने वाला है. साल 2020 में आई उनकी यह वेब सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इसके बाद से महारानी 2 के लिए हुमा कुरैशी के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब महारानी 2 का पहला टीजर रिलीज हो गया है. जिसमें एक बार फिर से हुमा कुरैशी का मुख्यमंत्री अवतार देखने को मिल रहा है. वेब सीरीज में उनके किरदार का नाम रानी भारती है. जो अपने पति के खिलाफ राजनीति जंग लड़ती दिखाई देंगे.
महारानी के पहले सीजन में हुमा कुरैशी ने अपनी पति भीमा भारती (अभिनेता सोहम शाह) की सीएम की कुर्सी बचाने के लिए अपने कई विरोधियों को मात दी थी, लेकिन महारानी 2 में सभी राजनीतिक घटनाक्रम बदलते दिखाई देंगे. इस सीजन में मुख्यमंत्री रानी भारती और पूर्व मुख्यमंत्री भीमा भारती के बीच राजनीतिक जंग देखने को मिलेगी. यह बात महारानी 2 का टीजर साबित करता है. टीजर में भीमा भारती को अपनी पत्नी रानी के खिलाफ भाषण देते हुए देखा जा सकता है.
वह जनता के संबोधित करते हुए कहती हैं कि रानी भारती इस्तीफा दो. महारानी 2 का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हुमा कुरैशी और सोहम शाह के फैंस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. महामारी 2 का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है. जबकि सीरीज के लेखक सुभाष कपूर और नंदन सिंह हैं. महारानी 2 में अमित सियाल, विनीत कुमार, इनामुलहक, दिब्येंदु भट्टाचार्य, कनी कस्तूरी, अनुजा साठे, प्रमोद पाठक, विनीत कुमार और रवींद्र गौतम प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
फिल्म शमशेरा को लेकर बोले रणबीर- 'ये मेरा पहला इंस्पिरेशनल रोल', संजय और वाणी ने भी बताए अपने अनुभव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं