माधुरी दीक्षित नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. लेकिन इस वेब सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर आई है. नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस वेब सीरीज का नया पोस्टर डाला है और इसमें वेब सीरीज का नाम बदला हुआ है. माधुरी दीक्षित की इस वेब सीरीज का नाम पहले 'फाइंडिंग अनामिका' रखा गया था, और अब इसका टाइटल 'द फेम गेम' कर दिया गया है. इस तरह रिलीज से पहले ही इस सीरीज को लेकर पशोपेश की स्थिति नजर आ रही है क्योंकि कुछ समय पहले ही इसका टीजर रिलीज किया गया था.
नेटफ्लिक्स ने माधुरी दीक्षित की इस वेब सीरीज का पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा है, 'अनामिका, एक नाम जिसे दुनिया जानती है, लेकिन उसकी कहानी नहीं. लेकिन जैसे ही कैमरे के आगे से यह हटेगी एक नई दुनिया खुलेगा. देखें उसकी स्टोरी. द फेम गेम का प्रीमियर 25 फरवरी को होने जा रहा है.' इस तरह माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज की रिलीज डेट भी आ गई है.
यह वेब सीरीज करण जौहर के धर्मेटिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की है. इसके क्रिएटर श्री राव हैं जबकि इसके डायरेक्टर बिजॉय नाम्बियार और करिश्मा कोहली हैं. इस वेब सीरीज में माधुरी दीक्षित के अलावा संजय कपूर, मानव कौल और राजश्री देशपांडे नजर आएंगे.
Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं