विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2022

Becoming Elizabeth Review: जानें कैसी है 'बिकमिंग एलिजाबेथ' वेब सीरीज

लॉयन्सगेट प्ले पर 'बिकमिंग एलिजाबेथ' सीरीज रिलीज हो चुकी है. इस हिस्टोरिकल ड्रामा में क्वीन एलिजाबेथ की जिंदगी को दिखाया गया है.

Becoming Elizabeth Review: जानें कैसी है 'बिकमिंग एलिजाबेथ' वेब सीरीज
लॉयन्सगेट पर रिलीज हुई बिकमिंग एलिजाबेथ
नई दिल्ली:

लॉयन्सगेट प्ले पर 'बिकमिंग एलिजाबेथ' सीरीज रिलीज हो चुकी है. इस हिस्टोरिकल ड्रामा में क्वीन एलिजाबेथ की जिंदगी को दिखाया गया है. बिकमिंग एलिजाबेथ को अन्या रीस ने क्रिएट किया है जबकि शो में लीड रोलस में टॉम कुलन, जेसिका रैने, लियो बिल, एलिशिया वॉन रिटबर्ग और रमोला गैरई लीड रोल में हैं. इस तरह एक्टिंग, कहानी और ट्रीटमेंट के लिहाज से यह एक शानदार सीरीज है जो हिस्टोरिकल ड्रामा पसंद करने वालों को खूब पसंद आने वाली है. 

'बिकमिंग एलिजाबेथ' वेब सीरीज की कहानी, एलिजाबेथ की है. इसमें दिखाया गया है किस तरह हेनरी आठ के मरने के बाद उनके बच्चे मैरी, एलिजाबेथ और एडवर्ड राजनीति की साजिशों का हिस्सा बना जाते हैं. लेकिन इन्हीं साजिशों और सारे विपरीत हालात से एलिजाबेथ किस तरह अपना मुकाम हासिल करती हैं, यही इसकी कहानी है. इसे काफी प्रभावी ढंग से पेश किया गया है और आठ एपिसोड का यह सीजन आखिर तक बांधकर रखता है. 

'बिकमिंग एलिजाबेथ' में लीड किरदार एलिशिया वॉन रिटबर्ग ने निभाया है. उन्होंने एलिजाबेथ के किरदार को पूरी शिद्दत के साथ किया है और वह इसमें खूब जमी भी हैं. यही नहीं, बाकी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com