विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2022

डांस से सलमान खान का दिल जीतने वाला नटखट अक्षत अब हो गया है बड़ा, डैशिंग स्टाइल में इस वेब सीरीज में आने वाला है नजर

डांस रियलिटी शो के मंच पर अपने डांस और एक्टिंग के जरिए धमाल मचाने वाला सलमान खान का छोटा नटखट फैन अक्षत सिंह तो आपको याद ही होगा. अब वह वेब सीरीज के जरिये दस्तक देने वाला है.

डांस से सलमान खान का दिल जीतने वाला नटखट अक्षत अब हो गया है बड़ा, डैशिंग स्टाइल में इस वेब सीरीज में आने वाला है नजर
अक्षत सिंह अब वेब सीरीज में करेंगे डेब्यू
नई दिल्ली:

डांस रियलिटी शो के मंच पर अपने डांस और एक्टिंग के जरिए धमाल मचाने वाला सलमान खान का छोटा नटखट फैन अक्षत सिंह तो आपको याद ही होगा. देश ही नहीं विदेश में जाकर भी अक्षत ने अपने डांस का लोहा मनवाया. ब्रिटेन गॉट टैलेंट में भी अक्षय का जादू खूब चला था. वही नटखट अक्षत आपको जल्द अपकमिंग वेब सीरीज में नजर आने वाला है. जी हां, आपने सही सुना, डांसर अक्षत सिंह, ZEE5 पर अपकमिंग वेब सीरीज में नजर आने वाला है. इसमें वह अलग अंदाज में नजर आएगा.

अक्षत सिंह को ZEE5 पर अपकमिंग वेब सीरीज पार्थ और जुगनू में देखा जाएगा. इस खबर से अक्षत सिंह के फैंस बेहद खुश हैं जो काफी समय से उन्हें स्क्रीन पर मिस कर रहे थे. बंगाली डांस रियलिटी शो डांस बांग्ला डांस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के बाद टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में हिस्सा लेने वाले अक्षत रातोंरात स्टार बन गए थे. उनके डांसिंग स्टाइल के साथ ही सलमान की मिमिक्री के लिए भी उन्हें जाना जाता है. खुद सलमान खान अक्षत को काफी पसंद करते हैं. सलमान खान के फैंस भी अक्षत को स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्र हैं और वेब सीरीज का इंतजान कर रहे हैं.

कुछ साल पहले एक प्रोमो शूट के दौरान जब अक्षत और सलमान एक स्टूडियो में मिले थे तो सलमान ने अक्षत को गले लगा लिया था. अक्षत ने उनसे पूछा कैसे हो भाई तो सलमान भी बोले, तुम कैसे हो भाई. अपने फेवरेट स्टार के मुंह से ये बात सुन कर अक्षत की खुशी का ठिकाना नहीं था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshat Singh, Salman Khan, अक्षत सिंह, Akshat Singh Dance Video, OTT
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com