युवा अभिनेत्री सुभाष्री साहू अपनी आगामी ओडिया वेब सीरीज में नजर आने जा रही हैं. उड़ीसा की युवा सोशल मीडिया प्रसिद्ध अभिनेत्री, सुभाष्री साहू, अब अपनी करियर के एक नए मोड़ पर हैं. उन्होंने फ्रेम्सरूट प्रोडक्शन के साथ मिलकर एक ओडिया वेब सीरीज के लिए सहयोग की घोषणा की है.
इस वेब सीरीज का मुख्य ध्यान युवा बच्चों पर है, जो ऑनलाइन सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों का सामना करते हैं. सुभाष्री साहू खुद भी सोशल मीडिया के एक अशुभ प्रभाव का शिकार रही हैं और इस वेब सीरीज के माध्यम से वह इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही हैं. इस वेब सीरीज की मुख्य शूटिंग स्थल हैं उड़ीसा, बिहार, और झारखंड.
यह वेब सीरीज उड़ीसा के साथ-साथ उन राज्यों के बच्चों के बीच ऑनलाइन सोशल मीडिया के प्रभावों को उजागर करने का एक माध्यम बनेगी. सुभाष्री साहू ने इस संबंध में कहा, "मुझे खुद को एक सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव का शिकार होने का अनुभव है और मैं चाहती हूं कि इस वेब सीरीज के माध्यम से मैं और मेरे द्वारा जीवन में उठाए गए मुद्दों पर ध्यान दिया जाए".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं