नोएडा में एक बड़ा हादसा हुआ है. सेक्टर-20 थानाक्षेत्र में सीवर में उतरने से दो युवकों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए हैं. आज सुबह क्रिकेट खेलते वक्त जब गेंद सीवर में चली गई तभी एक-एक कर चारों युवक गेंद को लाने के लिए सीवर में उतरने लगे. दम घुटने की वजह से दो युवकों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य युवक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती हैं. देखिए रिपोर्ट...