Meat Ban In UP: नवरात्रि की शुरुआत से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के शामली जिले में प्रशासन ने धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए मीट की दुकानों पर 12 दिनों के लिए सख्ती बरतते हुए बंदी का आदेश जारी कर दिया है। पुलिस ने मंदिर मार्गों पर स्थित दुकानों को नोटिस थमाए हैं और उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्य जिलों में भी ऐसी मांगें तेज हो रही हैं। धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया है, लेकिन सियासी हलकों में इस पर बहस छिड़ गई है