अफगानिस्तान में अमेरिकी जहाज से लटके युवक काबुल के वली सालेक की छत पर गिरे, वली ने सुनाई पूरी दास्तान

  • 4:32
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2021
आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है, जिसमें दो शख्स अमेरिकी हवाई जहाज से नीचे गिर रहे हैं. ये वो लोग थे, जो अमेरिका जाना चाह रहे थे और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी में जब उनको जगह नहीं मिली तो वो टायर से लटक गए थे. जिसके बाद वो काबुल में छत पर गिरे. जिनकी छत पर गिरे उनका नाम वली सालेक है. वो काबुल में एयरपोर्ट के पास रहते हैं. उनसे हम खास बातचीत करेंगे.

संबंधित वीडियो