NDTV Khabar

इन चैनलों पर देख सकेंगे India बनाम Bangladesh मुकाबले का Live Telecast

 Share

रविवार से शुरू हो रहे भारतीय टीम (Team India) के बांग्लादेश (Bangladesh)दौरे का पहला मुकाबला "शेर ए बांगला नेशनल स्टेडियम" (Sher-E-Bangla National Cricket) में खेला जाएगा. बांग्लादेश दौरे पर बतौर कप्तान रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला 4 दिसंबर को खेलेगी. भारतीय समयनुसार टॉस सुबह 11 बजे होगा और 11 :30 से मुकाबला शुरू होगा.टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम  दिया गया था



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com