इन चैनलों पर देख सकेंगे India बनाम Bangladesh मुकाबले का Live Telecast

  • 3:56
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2022
रविवार से शुरू हो रहे भारतीय टीम (Team India) के बांग्लादेश (Bangladesh)दौरे का पहला मुकाबला "शेर ए बांगला नेशनल स्टेडियम" (Sher-E-Bangla National Cricket) में खेला जाएगा. बांग्लादेश दौरे पर बतौर कप्तान रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला 4 दिसंबर को खेलेगी. भारतीय समयनुसार टॉस सुबह 11 बजे होगा और 11 :30 से मुकाबला शुरू होगा.टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम  दिया गया था

संबंधित वीडियो