Asia Cup 2025 Super-4 Points Table: अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के बाद कुलदीप यादव की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते भारत ने एशिया कप 2025 में सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. भारत की इस जीत का सीधा नुकसान श्रीलंका को हुआ, जो फाइनल की रेस से बाहर हो गई. 28 सितंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत के सामने कौन होगा, इसका फैसला गुरुवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 168 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश 127 रनों पर ऑल-आउट हुई.