इस साल अयोध्या में योगी आदित्यनाथ मना रहे हैं त्रेता युग की दिवाली, जिसमें दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे की पत्नि किम जोंग सूक मेहमान हैं. इस मौके पर कई देशों के कलाकार आए हैं..कंबोडिया, श्रीलंका, लाओस, ट्रिनिडाड, इंडोनीशिया.. यहां से मेहमान भी आए हैं, ये सारे देश सांस्कृतिक तौर पर रामायण से जुड़े हैं. यहां रामलीला खेली जाती है. सरयू नदी के तट पर राज्य सरकार की तरफ से तीन लाख दीप जलाने के लिए हजारों लोग जुटे और एक रिकॉर्ड कायम किया गया. इलाहाबाद का नाम प्रयागराज रखने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या रख दिया है. योगी ने ट्वीट कर कहा कि...अयोध्या की पहचान राम से हैं, अयोध्या हमारी आन बान शान का प्रतीक है.