आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देशभर में पीएम मोदी के साथ-साथ खास से लेकर आम लोगों तक ने योगा किया. एनडीटीवी के कैमरे के सामने साहसी दिव्यांगों ने योगा किया और दूसरों को भी प्रेरित किया. तीन दिव्यांगों ने व्हील चेयर पर कई तरह के आसन किए, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. वी आर वन नामक डांस ग्रूप के ये सदस्य हैं.