दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली के राजपथ पर योग दिवस का सबसे बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें करीब 35 हज़ार लोग हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियां राजपथ पर मौजूद रहेंगी। इतने बड़े आयोजन के चलते केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने राजपथ के सामूहिक योग कार्यक्रम को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज करने के लिए आवेदन किया है।