अलगाववादी नेता यासीन मलिक को जिन प्रावधानों में सजा हुई है. उनमें से अधिकतर सजा मौत की सजा थी. हालांकि यासीन को दांव-पेचों के चलते अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई. जेकेएलएफ के नेता यासीन मलिक ने ट्रायल से पहले ही आतंकियों की मदद करने से लेकर टेरर फंडिंग तक सभी अपराध कबूल लिए थे.