Indians in Foreign Jails: विदेशी जेलों में 10 हज़ार से ज्यादा भीरतीय कैदी हैं... ये जानकारी खुद विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में दी.... सऊदी अरब की जेलों में सबसे ज़्यादा भारतीय कैदी हैं... विदेशों मैं सलाखों के पीछे जी रहे भारतीय कैदियों में सज़ायाफ़्ता और विचाराधीन कैदी शामिल है...... आंकड़ों के ज़रिए आज भी इस बारे पूरी पिक्चर आपको दिखाने जा रहे हैं.....