Yasin Malik Affidavit: आज NDTV ने एक बड़ा खुलासा किया....खबर आतंकी यासीन मलिक को लेकर है...जेल में बंद यासीन मलिक ने एक हलफनामा दिया है...हलफनामे में यासीन ने बड़ा आरोप लगाया है...आरोप ये कि भारत के मोस्ट वांटेड हाफिज से...19 साल पहले यासीन की मुलाकात सरकार के कहने पर हुई थी...और इस मुलाकात के लिए तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यासीन को शुक्रिया भी कहा था..