चंद्रयान-3 की सफलता ने इसरो की पौ-बारह कर दी है. दुनिया के सभी देशों ने ISRO की कामयाबी पर बधाइयां तो दी ही हैं...अब तो ये बड़े बड़े मुल्क भी मदद मांगने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं. जापान जो कि होडा, टोयोटा, कैनन और सोनी जैसी बड़ी बड़ी टैक कंपनियां चलाता है, उस जापान को अब चांद पर जाने के लिये भारत के रॉकेट और लैंडर पर ज्यादा भरोसा है. चांद पर उतरने की असफल कोशिश JAPAN पहले कर चुका है लेकिन अब उसकी स्पेस एजेंसी JAXA ने ISRO के साथ मिलकर काम करने का मन बनाया है ताकि वो चांद पर पानी खोजने में दुनिया के और देशों का हाथ बंटा सके.