रवीश की रिपोर्ट : वोट देने चले दिल्‍ली से यूपी-बिहार

आख़िर के दो चरणों में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की कई सीटों पर मतदान होने वाला है ऐसे में दिल्ली और एनसीआर में रह कर मज़दूरी कर रहे हज़ारों कामगार जनरल बोगी में बुरे हालात में अपने गांव जा रहे हैं वोट डालने. भीड़ इतनी है कि बोगी के शौचालय में लोग बैठ कर जा रहे हैं. हमारे सहयोगी सौरभ शुक्ला ने इन कामगारों के साथ जनरल बोगी में दिल्ली से गोरख़पुर तक यात्रा की और उनकी समस्या जानी.

संबंधित वीडियो