गुज़रे पति का सपना पूरा किया, महिला चला रही है मीट की दुकान

  • 0:35
  • प्रकाशित: मार्च 02, 2022
फूड ब्लॉगर @thefoodiehat द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो दिलों को छू रहा है, जिसमें एक महिला परम्परागत तरीके से मिट्टी के बर्तन में आंच में पकाकर चम्पारण मीट बना रही है, लेकिन जो बात दिल को छूती है, वह इसके पीछे की कहानी है. महिला के पति की मौत दुकान खोले जाने के सिर्फ एक सप्ताह बाद हो गई थी, लेकिन तभी से महिला और उसकी ननद मिलकर इस दुकान को चला रही हैं.

संबंधित वीडियो