अमूल के MD जय मेहता ने कहा-"किसानों को अच्छे दाम देने के लिए दाम बढ़ाए गए"
प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2023 08:31 PM IST | अवधि: 6:05
Share
बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को एक और झटका लगा है. अमूल ने दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. दूध के ये बढ़े हुए दाम आज से लागू हो गए हैं. अमूल कंपनी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. अमूल के एमडी ने NDTV से बात की है.