महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच का विवाद सुलझता नजर नहीं आ रहा है. इधर शिवसेना भी एनसीपी के करीब जाती दिख रही है. मुखपत्र सामना में पहले शरद पवार की तारीफ की गई है. इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक खबर है कि पवार को बधाई देने वालों में शिवसेना विधायक ज्यादा थे. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने संकेत भी दिए हैं कि कांग्रेस मजबूरी में पवार और शिवसेना को समर्थन दे सकती है.