एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, रेलवे ट्रैक पार करते हुए हुआ भयानक हादसा, देखें VIDEO

  • 1:06
  • प्रकाशित: दिसम्बर 25, 2025

यूपी के शाहजहांपुर में भी हादसा हो गया है । दरअसल यहाँ पर ट्रेन की चपेट में आकर पाँच लोगों की मौत हो गई है । रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय हादसा हुआ । रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है । शाहजहाँपुर की अटर सलिया क्रॉसिंग पर ये हादसा हुआ है । रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस मौके पर पहुँची पुलिस ने । सभी चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिलहाल भेज दिया है लेकिन ये बड़ा हादसा हुआ है उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जहाँ पर ट्रेन की चपेट में आने से पाँच लोगों की जान चली गयी मौके पर पहुँचे परिवार के लोगों में अफरा तफरी मच गई । लोग रो रहे थे चीख रहे थे क्योंकि आह शायद अंदाजा नहीं था किसी को की ऐसा हादसा भी हो जाएगा । शाहजहानपुर में रोजा स्टेशन के आउटर पर । एक परिवार जिसमें पति पत्नी दो बच्चे और उनका साडू वो एक बाइक से ट्रैक क्रॉस करे थे वो ट्रेन की चपेट में आ गए और पाँचों की मृत्यु हो गई अनफॉर्च्युनेट मौके पर ही । और जीआरपी द्वारा अग्रिम कारवाई की जा रही है ।

संबंधित वीडियो