छत्तीसगढ़ में दूसरे दौर की वोटिग खत्म हो गई.. 72 सीटों के लिए 71.93 फीसदी वोट डाले गए. इसके साथ ही कुल 90 सीटों के लिए मतदान पूरा हो गया. पहले फेज में 76 फीसदी वोटिंग हुई थी. नक्सल प्रभावित इलाके के लिए ये बड़ी कामयाबी है. इस वोटिंग के लिए 1 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी, हेलिकॉप्टर और ड्रोन लगातार तैनात रहे. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लग गई थी, लेकिन कई बूथों पर मतदान देर से शुरू हुआ. कांग्रेस ने इवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की है..एक हेडमास्टर के घर से इवीएम मिलने के समेत कई गड़बड़ियों की शिकायत की गई.