आज जो भी हुआ उसे बैठक नहीं, उठक-बैठक कहा जाना चाहिए. कांग्रेस को तीन मुख्यमंत्री चुनने में तीन दिन लग गए. अक्सर दो की लड़ाई में किसी तीसरे को फायदा होता था पर दो की लड़ाई ऐसी हुई कि किसी तीसरे की लॉटरी ही नहीं लगी. ऐसा नहीं था कि यह समस्या चुनाव के पहले नहीं रही होगी, लेकिन तब तो निपटा लिया गया कि चुनाव के बाद देखेंगे. लीजिए अब देखिए और आप भी देखिए कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इसे कैसे देख रहे हैं. जब यह सोचा जा रहा था तब अचानक 8 बजे के बाद राहुल ट्वीट करते हैं और लियो टाल्सटाय को बीच में ले आते हैं. मगर ट्वीट में खुद बीच में दिख रहे हैं और एक तरफ सिंधिया और एक तरफ कमलनाथ दिख रहे हैं. लिखा है कि धीरज और वक्त दो शक्तिशाली लड़ाके हैं. अब इनमें से धीरज कौन है और वक्त कौन इस पर विवेचना कीजिए तो मेरी नज़र में वक्त कमलनाथ का है और धीरज सिंधिया के हिस्से आया है.