यूपी में ब्राह्मण कार्ड से क्या बीएसपी का खत्म होगा वनवास?

  • 1:45
  • प्रकाशित: जुलाई 23, 2021
बीएसपी के ब्राह्मण सम्मेलन के मंच से जय श्रीराम के नारे लगे. पहला सम्मेलन भगवान राम का दर्शन करके हुआ. दूसरा सम्मेलन बांके बिहारी जी का दर्शन करके होगा. तीसरा सम्मेलन बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर के होगा. चौथा सम्मेलन चित्रकूट में दर्शन कर के होगा. पांचवा सम्मेलन भगवान बुद्ध का दर्शन कर के होगा. चुनाव के वक्त पार्टी को शायद ये एहसास है कि उसका जो अपना वोट बैंक है, वो उसके पीछे है. इसलिए जो बीजेपी का हिंदूत्व का नेरेटिव है, वो उसको हासिल करने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. शायद यही वजह है कि सतीश मिश्रा आरोप लगाते हैं कि तकरीबन 400 ब्राह्मण की हत्या इस सरकार में कर दी गई है. बीजेपी के जो ब्राह्मण मंत्री हैं, वो वहां गुलदस्ते का काम करते हैं, जब ब्राह्मणों के ऊपर अत्याचार होता है, तो उसको सही ठहराने के लिए उनकी ड्यूटी वहां पर लगाई गई है.

संबंधित वीडियो