Bengaluru Rains: मॉनसून आने को है। लेकिन मॉनसून आता है तो शहर जैसे बदहाल हो जाते हैं। सड़कें पानी से भर जाती हैं, नालियों और सड़कों का फ़र्क ख़त्म हो जाता है। ये स्थिति दूर-दराज के इलाकों की ही नहीं, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों की होती है..इस बार भी कल की बारिश ने बेंगलुरु के शहरी इंतज़ामों की पोल खोल दी...लेकिन सिर्फ ये बड़े शहर ही नहीं देश भर के कई इलाकों में बारिश ने हाहाकर मचाया... अब देखना होगा कि राजधानी दिल्ली मॉनसून के लिए कितनी तैयार है