Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश ने मचाया हाहाकार! अंधेरी सबवे पूरी तरह पानी में डूबा, पवई में बड़ा पेड़ गिरा, और रत्नागिरी में भूस्खलन से कोंकण रेलवे प्रभावित। दहिसर, बोरीवली, मालाड, अंधेरी, बांद्रा, पवई, कुर्ला समेत कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम। पुणे में भी तेज हवाओं के साथ बारिश ने बिजली आपूर्ति ठप कर दी। IMD ने अगले 72 घंटों के लिए मुंबई, रायगढ़, और पुणे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।