Maharashtra Rain: बिन मौसम बारिश से महाराष्ट्र का बुरा (Maharashtra Rain) हाल है. मॉनसून से पहले ही मई में होने वाली बारिश ने हर तरफ पानी ही पानी कर दिया है. मुंबई और उसके आसपास के इलाके जैसे तालाब में तब्दील हो गए हैं. बारिश का कहर अभी थमा नहीं है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 21 से 24 मई के बीच गरज और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है. मुंबई के कई हिस्सों में मंगलवार शाम को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई और आकाशीय बिजली भी गिरी. बारिश ने मुंबई की ड्रेनेज सिस्टम की एक बार फिर से पोल खोलकर रख दी है. मुंबई, पुणे और ठाणे का लगतार हो रही बारिश से बुरा हाल है. नवी मुंबई और ठाणे से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सड़कों पर भरा पानी देखा जा सकता है. लोग गंदे पानी में घुसकर रास्ता पार करने को मजबूर हैं.