India Pakistan Tension: दुश्मन की साजिशें खतरनाक थीं लेकिन हमारी सेना के दम के आगे वो साजिशें कम थीं. आपको अब जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर ले चलते हैं नौगाम सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल का वो हिस्सा आता है. जहां पाकिस्तान ने दिन-रात लगातार सीज फायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की लेकिन जैसा कि आपको मालूम है, भारतीय सेना ने गोलियों का जवाब गोलों से दिया हमारे सहयोगी राजीव रंजन ने नौगाम से ग्राउंड रिपोर्ट भेजी है, आप भी देखिए.