Waqf Amendment Law: Shankaracharya स्वामी सदानंद सरस्वती ने कर दी हिंदुओं का बोर्ड बनाने की मांग !

  • 3:33
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2025

Waqf Amendment Law: द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने वक्फ बोर्ड पर बयान दिया है, उन्होंने वक्फ बोर्ड पर कहा कि हम चाहते थे कि वक्फ बोर्ड पूरी तरह से खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सबके लिए समान रूप से लागू होना चाहिए। 1950 में जो संविधान लागू हुआ है उसमें कहीं भी वक्फ बोर्ड का कोई उल्लेख नहीं है यह हमारी संपत्ति हड़पने का षड्यंत्र है। #WaqfAmendmentLaw #WaqfReform #PasmandaMuslim #MinorityOutreach #MuslimCommunity #