निर्भया की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था जिसकी वजह से देश में कानून में तब्दीली भी हुई. कानून बहुत अहमियत रखता है क्योंकि उसके लागू होने से समाज पर असर होता है लेकिन वह सबकुछ नहीं होता. लेकिन सवाल उठता है कि हम क्या करत हैं. हमारी जिम्मेदारी कहां तक आती है. इस तरह की घटनाओं के बाद हमारी प्रतिक्रिया क्या होती है, ये सोचना हमारे लिए बहुत जरूरी है. तो आखिर क्यों नहीं रुक रहे महिलाओं के खिलाफ अपराध? देखिए मुकाबला में इसी मुद्दे पर चर्चा.