अमेरिका के मैरीलैंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 27 वर्षीय भारतीय युवती Nikitha Godishala की उसके पूर्व प्रेमी Arjun Sharma के अपार्टमेंट में हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पहले खुद Nikitha की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई और फिर तुरंत फ्लाइट लेकर India फरार हो गया. इस वीडियो में Siddharth Prakash से जानिए इस पूरे मामले की सच्चाई. कौन थी Nikitha Godishala? क्या था Arjun Sharma का प्लान? और अब जब आरोपी भारत में है, तो क्या उसे Extradition Treaty के तहत वापस अमेरिका भेजा जाएगा?