Pakistan के साथ Saudi Arab Defence Deal को क्यों हुआ मजबूर?

  • 3:28
  • प्रकाशित: सितम्बर 18, 2025

 

Saudi Arabia-Pakistan Defence Deal: पाकिस्तान और सऊदी अरब ने नाटो-शैली की रक्षा डील पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका अर्थ है 'एक पर हमला, सब पर हमला'। पाकिस्तान भारत से सीमा तनाव के कारण सहयोगी चाहता है, जबकि सऊदी अरब अब अमेरिका की सुरक्षा गारंटी पर उतना भरोसा नहीं करता। कतर में इजरायली हमले के बाद सऊदी की चिंताएं बढ़ी हैं, जिससे उसने पाकिस्तान के साथ यह रणनीतिक समझौता किया है। यह डील मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया की भू-राजनीति में बड़े बदलाव ला सकती है।