'अब नहीं मानी शर्तें तो...' Trump का Hamas को आखिरी अल्टीमेटम

  • 7:07
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2025

 

Israel Hamas War: गाज़ा में जंग अब खत्म होने के करीब है। America राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को रविवार शाम 6 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि या तो शांति समझौते पर तुरंत फैसला लो, वरना सारी शर्तें खत्म मानी जाएंगी। ट्रंप के 20-सूत्रीय गाज़ा पीस प्लान में बंधकों की रिहाई, इज़रायली सेना की वापसी और युद्धविराम जैसी शर्तें शामिल हैं। इधर, हमास ने ट्रंप की कोशिशों की सराहना करते हुए इस प्लान को मानने की बात कही है और गाज़ा की सत्ता छोड़ने पर सहमति जताई है। अब दुनिया की निगाहें इस बात पर हैं कि क्या वाकई गाज़ा में शांति लौटेगी या हालात फिर से बिगड़ेंगे। 

संबंधित वीडियो