Saudi Arabia-Pakistan Defence Deal: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से मिली मार के बाद पाकिस्तान ने सऊदी अरब के साथ एक नाटो-शैली की डिफेंस डील की है, जिसका अर्थ है 'एक पर हमला, दोनों पर हमला'। इस समझौते पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने मुहर लगाई। पाकिस्तान इसे भारत के संभावित हमलों से बचने के कवच के तौर पर देख रहा है। वहीं, सऊदी अरब, जो अमेरिका पर बढ़ते अविश्वास और इजरायल द्वारा कतर में हमास नेताओं को निशाना बनाए जाने के बाद असुरक्षित महसूस कर रहा है, पाकिस्तान की परमाणु शक्ति का लाभ उठाना चाहता है। भारत सरकार इस घटनाक्रम पर पैनी नजर रख रही है, क्योंकि यह डील भविष्य में भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्थिति में सऊदी अरब की संभावित संलिप्तता का संकेत देती है, जो क्षेत्रीय भू-राजनीति में बड़ा बदलाव लाएगी।