Israel Hezbollah War: इज़रायल की तरफ से जारी हैं प्रिसिशन स्ट्राइक जंग की वजह से कई लोगों ने दक्षिणी लेबनान छोड़ा दक्षिणी लेबनान से हज़ारों लोग सीरिया भाग रहे हैं इज़रायल समुद्र के रास्ते से भी हमला कर सकता है बेरूत के पास बना है मेकशिफ्ट कैंप पूरे लेबनान में शरणार्थियों के लिए इंतज़ाम किए जा रहे हैं लगभग पूरे लेबनान पर इज़रायल हमला कर चुका है दिन हो या रात कभी भी हमला हो सकता है लेबनान के मछली पालन व्यवसाय पर सबसे ज़्यादा असर लेबनान के पर्यटन पर जंग का गहरा असर पड़ा इज़रायल समुद्र के रास्ते से भी हमला कर सकता है हिज़्बुल्ला के काफी लड़ाके मारे जा चुके हैं