Doha हमले के बाद सामने आए Hamas Leader, इजरायल को कहा?

  • 3:52
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2025

 

Israel Attack On Qatar: मध्य-पूर्व में इजराइल द्वारा कतर की राजधानी दोहा पर मिसाइल हमला, जिसमें हमास के अधिकारियों को निशाना बनाने का दावा किया गया, ने पूरे इस्लामिक जगत में आक्रोश पैदा कर दिया है। हमास के नेता गाजी हमद ने इसे "कूटनीतिक प्रक्रिया पर हमला" और "विश्वासघात" करार दिया है, उनका आरोप है कि अमेरिका अब निष्पक्ष मध्यस्थ नहीं रहा। वहीं, भारत के लिए एक नई रणनीतिक चुनौती उभरकर सामने आई है, जहाँ पाकिस्तान और सऊदी अरब ने एक पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस डील के तहत, एक पर हमला दोनों पर हमला माना जाएगा, जो भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनावपूर्ण रिश्तों को देखते हुए, भारत-सऊदी अरब के संबंधों में भी खटास पैदा कर सकता है। ये दोनों घटनाक्रम वैश्विक भू-राजनीति में बड़े बदलावों का संकेत दे रहे हैं।

संबंधित वीडियो