Tejas Mk1A Fighter Jet की 'दहाड़' क्यों है दुश्मनों का काल! IAF के स्वदेशी पंखों में HAL की ताकत IAF

  • 8:15
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2025

Tejas Mk 1A Fighter Jet: भारत के आसमान का नया रक्षक आ गया है! 60 साल तक सेवा देने वाले MiG-21 की जगह अब लेगा 'मेड इन इंडिया' Tejas Mk-1A फाइटर जेट. भारतीय वायुसेना को पहला तेजस विमान मिल चुका है. 62,370 करोड़ रुपये की इस डील के बाद भारत की ताकत कैसे बढ़ेगी? क्यों इसकी पहली तैनाती पाकिस्तान बॉर्डर के पास बीकानेर में की जा रही है? और कैसे ये BrahMos और Astra Mark-2 जैसी मिसाइलों से लैस होकर दुश्मन के लिए काल बनेगा? 

संबंधित वीडियो