Raju Bista Attacked: दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद राजू बिस्ता के काफिले पर शनिवार शाम सुखिया पोखरी के पास मासधुरा इलाके में हमला हुआ. यह घटना उस समय हुई जब वे प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र से लौट रहे थे. राजू बिस्ता ने बताया कि वे नेपाल सीमा से सटे भारत के अंतिम गांव में राहत कार्यों के लिए गए थे, जहां पहुंचने में दार्जिलिंग से तीन घंटे लगते हैं और चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है.