Rashid Khan Slams Pakistan For Airstrike: पाकिस्तान की शर्मनाक एयरस्ट्राइक ने अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है। पक्तिका प्रांत में हुए इस अमानवीय हमले में तीन उभरते हुए युवा क्रिकेटर्स - कबीर (Kabeer), सिबगतुल्लाह (Sibghatullah) और हारून खान (Haroon Khan) - शहीद हो गए। यह हमला तब हुआ जब वे एक दोस्ताना मैच के बाद स्थानीय सभा में शामिल हो रहे थे। Pakistan की इस कायराना Airstrike के बाद Afghanistan के Cricketer Rashid Khan गुस्से पर Pakistan पर भड़क गए. उन्होंने क्या बड़ी बात कही? वीडियो में क्या है: * पाकिस्तान की अमानवीय और कायरतापूर्ण एयरस्ट्राइक का पूरा सच। * कौन थे ये तीन युवा क्रिकेटर कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून, जिनका भविष्य उज्जवल था? * हारून खान, जिनका जन्म 2006 में हुआ, कौन से मैच खेल चुके थे? * इस दुखद घटना पर अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने क्या कड़ा फैसला लिया? * राशिद खान (Rashid Khan) और अन्य स्टार क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान को कैसे घेरा? * ACB ने पाकिस्तान के साथ होने वाली आगामी T20I सीरीज से क्यों नाम वापस लिया। इस दर्दनाक त्रासदी पर अपनी राय कमेंट बॉक्स में ज़रूर दें और इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ताकि पाकिस्तान की इस शर्मनाक हरकत का पर्दाफ़ाश हो सके।