Security In UP Before Diwali: दिवाली 2025 से ठीक पहले दिल्ली और UP में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम! संवेदनशील इलाकों जैसे सरोजिनी नगर, ITO, शकरपुर, गाजीपुर बॉर्डर और हजरत निजामुद्दीन में फ्लैग मार्च निकाले गए। दिल्ली पुलिस ने 20,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी, SWAT कमांडो, क्विक रिएक्शन टीम्स और सादे लिबास वाले जवान तैनात किए हैं। CCTV निगरानी, एंटी-सबोटेज चेक और ट्रैफिक कंट्रोल से कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।