Delhi News: छोटी दीवाली (19 अक्टूबर 2025) पर दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में ग्रीन पटाखों की दुकानों पर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं! सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लाइसेंस्ड दुकानों पर केवल NEERI-PESO सर्टिफाइड ग्रीन पटाखे बिक रहे हैं, जिनकी पहचान QR कोड स्कैन से होती है। लेकिन लोगों की शिकायत है कि ये पटाखे आम के मुकाबले दोगुने दामों पर हैं – फुलझड़ी 200 रुपये की जगह 400 तक! चांदनी चौक के पास 110 हेरीटेज रोड वाली दुकान पर डिस्काउंट भी मिल रहा है, लेकिन भीड़ इतनी कि घंटों इंतजार।