MIG-21: भारतीय वायुसेना का वो योद्धा, जिसने आसमान में दुश्मनों के गुरूर को चकनाचूर किया — मिग 21 — अब सैन्य इतिहास का हिस्सा बन गया है। वायुसेना के इस लौह कवच ने न सिर्फ युद्धों में भारतीय सीमाओं की रक्षा की, बल्कि हर चुनौती का डटकर मुकाबला किया। 1960 के दशक से लेकर आज तक, जब-जब दुश्मन ने आंख दिखाई, मिग 21 ने जवाब दिया। अब इस महान फाइटर जेट को रिटायर कर दिया गया है, लेकिन इसके योगदान की गूंज हमेशा सुनाई देगी। इस वीडियो में जानिए मिग 21 का सफर, उसका गौरव, और वो ऐतिहासिक मिशन जिन्होंने इसे अमर बना दिया।