Nepal Political Crisis: नेपाल में जेन-ज़ी के उग्र प्रदर्शनों के बाद हिंसा थम गई है, और अब नई सरकार के गठन पर चर्चा तेज़ है। अंतरिम प्रधानमंत्री की रेस में 54 साल के कुलमान घिसिंग सबसे आगे हैं, जिन्होंने नेपाल की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर 'रोशनी का हीरो' का खिताब पाया। बालेन शाह ने नाम वापस लिया, और सुशीला कार्की की उम्र और संवैधानिक अड़चनों ने उनके रास्ते रोक दिए। घिसिंग की साफ छवि और जेन-ज़ी के भरोसे ने उन्हें युवाओं का फेवरेट बनाया है। क्या वे नेपाल को नई दिशा देंगे?