3 लाख का Bag..15 लाख की घड़ी | कैसी है Nepal 'Nepo Kids' की Life, जिससे भड़के Gen-Z!

  • 3:41
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2025

 

नेपाल में 'नेपो किड' ट्रेंड ने एक तूफान खड़ा कर दिया है! सोशल मीडिया बैन से शुरू हुआ गुस्सा अब नेताओं और उनके बच्चों की आलीशान ज़िंदगी पर सवाल बनकर उभरा है। जहाँ एक तरफ़ करोड़ों की घड़ियाँ, गुची बैग्स और प्राइवेट हेलीकॉप्टर राइड्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वहीं आम नेपाली बेरोज़गारी और महंगाई की मार झेल रहा है। शे फोक्सुंडो झील की घटना, जहाँ एक राजनेता की बेटी ने हेलीकॉप्टर से झील का टूर किया, ने इस असमानता को और उजागर किया। यह ट्रेंड सिर्फ़ सोशल मीडिया की बात नहीं, बल्कि नेपाल के युवाओं की उस चिंगारी का प्रतीक है, जो भ्रष्टाचार और विशेषाधिकार के खिलाफ़ सड़कों पर उतर आई है। यह नया नेपाल है, जो अपने भविष्य को अपने हाथों में लेना चाहता है।