नेपाल में राजनीतिक बदलाव के बाद के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे से सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री बनेंगी, जो भारत के लिए शुभ संकेत है। नेपाल सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकीं कार्की ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और भारत के प्रति सकारात्मक सोच रखती हैं। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की है और दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर जोर दिया है। ओली के भारत विरोधी रुख के विपरीत, कार्की का आना भारत-नेपाल संबंधों में नई उम्मीद जगाता है। भारत, जो नेपाल के साथ 1750 किमी सीमा साझा करता है और जहां लाखों नेपाली रहते हैं, इस पर करीबी नजर रखे हुए है। वहीं, ओली ने सत्ता खोने का ठीकरा भारत विरोधी बयानों और राम मंदिर व लिपुलेख जैसे मुद्दों पर फोड़ा है।