यूपी में हुए उपचुनावों में हार के बाद एनडीए और यहां तक कि बीजेपी के भीतर से ही आवाज़ें उठने लगी हैं. सरकार के सहयोगी दल के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पिछड़ों की अनदेखी के कारण कैराना और नूरपुर में हार मिली. उन्होंने ये भी कहा कि विधानसभा चुनाव मौर्य के नेतृत्व में लड़ा गया लेकिन योगी को मुख्यमंत्री बना दिया गया.