Prayagraj में Madarse में Fake Currency छापने के मामले में Om Prakash Rajbhar ने क्या कहा?

  • 1:22
  • प्रकाशित: अगस्त 31, 2024

OP Rajbhar On Bulldozer Action: यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजघाट ने प्रयागराज के मदरसे में नक़ली नोट छापने की घटना पर साफ़ कहा है कि वो मदरसा रजिस्टर्ड नहीं है, इसलिए उस पर बुलडोज़र चलेगा। उन्होंने कहा कि नोट छापना देश विरोधी काम है, इस लिये हमने ये तय किया है कि जांच करा के प्रयागराज के मदरसे पर बुलडोज़र चलाकर उसे ध्वस्त कर देंगे।

संबंधित वीडियो