Kolkata से Badlapur तक क्यों हो रही हैं ये घटनाएं, Moradabad और Dehradun में क्या हुआ |Supreme Court

  • 19:11
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2024

कोलकाता रेप एंड मर्डर केस को लेकर लोगों का गुस्सा शांत भी नहीं हुआ था कि बदलापुर उबल पड़ा. बदलापुर में भी एक शर्मनाक घटना हुई है और वो भी तब हुई है जब सुप्रीम कोर्ट कोलकाता में हुई जघन्य वारदात को लेकर सुनवाई कर रहा है. निर्भया कांड के बाद कानून में बदलाव हुए प्रावधान सख्त हुए लेकिन क्या कुछ बदला जवाब है नहीं. अगर बदला होता तो बदलापुर में जो हुआ वो ना होता. देहरादून में एक मानसिक रूप से कमजोर बेटी का बलात्कार ना होता, मुरादबाद में एक नर्स का रेप ना होता. सवाल ये है कि चूक कहां हो रही है ऐसा क्या किया जाए कि तस्वीर बदल जाए.

संबंधित वीडियो