India Pakistan Tension: कर्नल सोफिया कुरैशी की एक बहादुर महिला अधिकारी, एक पत्नी और एक मां की कहानी। क्या आप जानते हैं कि उन्होंने लव मैरिज की थी? और उनके पति कौन हैं? चलिए जानते हैं, इस inspirational महिला की ज़िंदगी का वो पहलू जो बहुत कम लोग जानते हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी ने भारतीय सेना की सिग्नल कोर में कमीशन लिया था। साल 2016 में वे इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं, जब उन्हें यूनाइटेड नेशंस पीस मिशन में एक पूरी टुकड़ी की कमान सौंपी गई जिसमें ज्यादातर पुरुष सैनिक शामिल थे। उनकी लीडरशिप, साहस और रणनीति की हर जगह तारीफ हुई। लेकिन जब ड्यूटी से फुर्सत मिलती है, तो सोफिया भी एक आम इंसान की तरह अपनी ज़िंदगी जीती हैं। सेना की ट्रेनिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात हुई कैप्टन रियाज़ अहमद से। दोनों का तालमेल ऐसा बैठा कि जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई।